Entertainment

रणवीर सिंह ने इस वजह से वैनिटी वैन में चिपकाया चार्ली चैपलिन का फोटो

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोस्ट एर्जेटिक अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फिल्म जयेशभाई को लेकर चर्चाओं का विषय बनने हुए हैं। कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में वो एक गुजराती शाख्स की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो अपनी एक अजन्मी बच्ची के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे। अब उन्होंने खुलासा किया है कि, जयेशभाई जोरदार में उनका किरदार मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन से प्रेरित है।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता को लगता है कि, ‘ये फिल्म लैंगिक समानता के पक्ष का काफी मजबूती के साथ पेश करेगी, जो चार्ली चैपलिन के व्यंग्य की तर्ज पर बनाया गया है’। उन्होंने विस्तार से बताया कि, ‘जयेशभाई एक ऐसा कैरेक्टर है जिसका हिंदी सिनेमा में कोई संदर्भ बिंदु नहीं है। लेकिन अगर मुझे इस किरदार के तौर-तरीकों के मामले में किसी के साथ समानताएं देखनी हैं, तो वो चार्ली चैपलिन होंगे।’

‘एक कलाकार के रूप में उनके पास अपने दर्द को सहने और उसके साथ खेलने की ये अनूठी कला थी। उनकी स्थिति हमेशा बेहद दुखद थी, लेकिन वो अपनी कॉमेडी की ताकत के माध्यम से इससे बाहर निकलने में सक्षम थे।’

वहीं, अभिनेता ने आगे इस किरदार के बारे में बता करते हुए कहा, ‘मैंने अपने रिसर्च के दौरान चार्ली चैपलिन की एक क्लोज-अप तस्वीर देखी। तस्वीर देखने पर ये मुझे बहुत फनी लगी, लेकिन अगर आप उनकी आंखों में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनकी आंखें आंसुओं से लथपथ हैं।’

वैनिटी वैन में चिपकाई चार्ली चैपलिन की तस्वीर

‘जयेश की भूमिका के लिए यही मेरी प्रेरणा थी। मैंने इस तस्वीर को चार बाई चार का पोस्टर बनवा कर अपनी वैनिटी वैन में चिपका दिया। इससे मुझे हर वो संकेत मिले, जो मुझे जयेश बनने के लिए बाहर जाने से पहले चाहिए था।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय के अलावा बोमन ईरानी और रत्न पाठक शाह भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button