EntertainmentNational

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष का हुआ ऑफिशियल तलाक:2022 में की थी अलग होने की अनाउंसमेंट, 2 साल बाद कोर्ट से मिली मंजूरी

तमिल एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। कपल ने 2022 में इस बात की अनाउंसमेंट की थी कि वो शादी के करीब 18 साल बाद अलग होना चाहते हैं।

सन टीवी और न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने धनुष और ऐश्वर्या के तलाक को मंजूरी दे दी है, क्योंकि दोनों का कहना था कि वे एक साथ नहीं रह सकते।
2022 में कपल ने की थी अलग होने की अनाउंसमेंट धनुष ने तलाक की अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- हमने 18 साल तक दोस्ती, कपल, पेरेंट्स और एक दूसरे के शुभचिंतक बन कर ग्रोथ, समझदारी और साझेदारी का लंबा सफर तय किया। आज हम जिस जगह खड़े हैं, वहां से हम दोनों की राहें जुदा हो रही हैं। मैंने और ऐश्वर्या ने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला किया है। हम खुद को बेहतर समझने के लिए वक्त देना चाहते हैं। हमारे फैसले का सम्मान करें और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
2004 में साथ लिए थे 7 फेरे धनुष ने 18 नवंबर 2004 को सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे बड़ी बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। इन दोनों के बच्चों का नाम यात्रा और लिंगा है। वहीं, धनुष ने ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘3’ में काम किया है। इस फिल्म का गाना ‘कोलावेरी डी’ 2011 का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग था।
नयनतारा के साथ विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं धनुष इन दिनों धनुष, नयनतारा के साथ डॉक्यूमेंट्री विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के लिए धनुष से उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी, लेकिन धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया। फिर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर देख महज 3 सेकेंड के विजुअल चोरी के आरोप में 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेजा दिया।

Related Articles

Back to top button