Entertainment

25 की उम्र में हुई विधवा, फिर 20 साल बड़े एक्‍टर से शादी

सिनेमा से हमें यही सीख मिली है कि चाहे जो भी हो अंत में सबकुछ ठीक हो जाता है। लिहाजा इंसान को सफलता, खुश‍ियों और मन की शांति के लिए हमेशा प्रयासरत होना चाहिए। लेकिन कई बार सिनेमाई सीख तकदीर के आगे बेबस हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा लीना चंद्रावरकर के साथ।

लीना का नाम 80 के दशक की उन हीरोइनों में शुमार है, जिन्‍होंने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया। फिल्मों में आने से पहले लीना विज्ञापनों में काम करती थीं और वहीं उन्हें एक्टर सुनील दत्त ने देखा जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मन का मीत’ में अपने अपोजिट साइन किया।

लीना का फिल्‍मी सफर सफलता से शुरू हुआ और नई ऊंचाईयों को छूने लगा। लीना बहुत ही रूढिवादी सोच की थीं, यही वजह रही कि उन्होंने फिल्मों में ना तो कभी छोटे कपड़े पहने और ना ही कभी कोई फोटोशूट ही करवाया। उनकी निजी जिंदगी बड़ी दुखभरी रही। छोटी सी ही उम्र में उनकी शादी कर दी गई, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके पति की मौत हो गई।

महज 25 साल की उम्र में ही लीना चंद्रावरकर विधवा हो चुकी थीं। पति के देहांत के बाद लीना जैसे थम सी गईं। लेकिन कुछ वक्त बाद उनकी जिंदगी में गायक और एक्टर किशोर कुमार की एंट्री हुई। लीना किशोर कुमार से प्यार करने लगीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं। लेकिन उनके पिता इस शादी के खिलाफ थे। किशोर कुमार उम्र में लीना से 20 साल बड़े थे।

यही नहीं, किशोर कुमार पहले ही तीन शादियां कर चुके थें। लेकिन लीना रिश्ता तोड़ने को राजी नहीं थीं। उन्होंने अपने पिता के ख‍िलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी कर ली। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। शादी के कुछ सालों बाद किशोर कुमार भी चल बसे और लीना एक बार फिर से विधवा हो गईं। उस वक्त उनकी उम्र 37 साल की थी।

लीना और किशोर कुमार का एक बेटा भी है सुमित। लीना अब अपने बेटे सुमित, सौतेले बेटे अमित और उसकी पत्नी के साथ रहती हैं। उनका परिवार ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर हैं।

Related Articles

Back to top button