Maniesh Paul ने बयां किया अपनी बेरोजगारी का दर्द, कहा- किराया देने के भी नहीं थे पैसे, तब इस इंसान ने…
नई दिल्ली। टीवी के जाने माने एंकर और एक्टर मनीष पॉल हमेशा से ही अपनी शानदार एंकरिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं फैंस मनीष के सेंस ऑफ ह्यूमर के भी कायल हैं। उन्हें हमेशा ही खुश और मुस्कुराते देखा गया है। जब वह स्टेज पर आते हैं तो हर किसी के चेहरे पर खुद ब खुद मुस्कान आ जाती हैं। लेकिन उनके जीवन में हो रहे उथल पुथल के बारे में कम लोग ही जानते हैं। मनीष आज भले ही इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल फेस किया है। हाल ही में मनीष ने अपनी लाइफ, तंगहाली और अपनी वाइफ संयुक्ता के बारें में बातें कई सारी बातें की हैं।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ की इंस्टाग्राम पोस्ट में मनीष पॉल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत कुछ लिखा है। इस पोस्ट में मनीष ने अपनी वाइफ की जमकर तारीफ करने के साथ ही बताया कि मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने उनका साथ और उनके घर को किस तरह से संभाला।
मनीष ने इस पोस्ट में बताया, ‘संयुक्ता की मेरी पहली याद तीसरी कक्षा में इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की है – उसने मदर टेरेसा और मैं राज कपूर के रूप में तैयार हुआ था की थी। हम नर्सरी से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन हमने बातचीत नहीं की थी – वह पढ़ने में बहुत तेज थी और मुझे पढ़ाई से नफरत थी।’
मनीष ने अपने इस पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में सबसे पहले अपनी संयुक्ता को बताया था। उन्होंने बताया कि हर उस वक्त उसने मेरा साथ दिया जब मुझे वाकई उसकी जरुरत थी। मनीष ने बताया, ‘साल 2006 में मुझे पहली बार आरजे के तौर पर फुल टाइम जॉब मिली। इसी के बाद ही मैंने संयुक्ता से कहा कि चलो अब शादी कर लेते हैं। हमने बड़े शान से पंजाबी-बंगाली रीति रिवाजों से शादी की। शादी के बाद संयुक्ता ने भी टीचर की नौकरी शुरू कर दी। मैं नौकरी कर रहा था और कुछ एंकरिंग असाइनमेंट्स भी थे। हम दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए थे। इसके बावजूद उसने कभी भी किसी चीज के लिए शिकायत नहीं की।’
मनीष आगे बताते हैं, ‘संयुक्ता मुझसे हमेशा ही ये कहती रहती थी कि परेशान न हो ओर धैर्य रखों, एक दिन तुम्हे अच्छे मौके जरूर मिलेंगे। और उसकी बात सच हुई एक साल बाद ऐसा हुआ भी। मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया। चीजें रफ्तार पकड़ने लगीं। यही नहीं मुझे कई रियलिटी शोज में काम मिला। अवॉर्ड शोज में काम मिला। हमारी जिंदगी पटरी पर आई। 2011 में हमें बेटी हुई और 2016 में बेटा। आखिरकार अब जाकर मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मेरे पास संयुक्ता और बच्चों के लिए वक्त है। और मैंने एक नियम बनाया है कि मैं डाइनिंग टेबल पर कभी भी काम की बात नहीं करता हूं।’