Entertainment

आदित्य नारायण हुए ट्रोल, दर्शकों ने की शनमुखप्रिया को शो से बाहर करने की मांग

नई दिल्ली। सिंगिंग रिएलीटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड से शुरु हुआ विवाद अभी तक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है उल्टा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में किशोर कुमार के एपिसोड में गेस्ट बनकर आए उनके बेटे अमित कुमार ने ये कहत हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया कि उन्हें भी वो एपिसोड पसंद नहीं आया, उन्हें तो मेकर्स ने कहा था कंटेस्टेंट की तरीफ करने के लिए इसलिए उन्होंने की। अमित कुमार किस बयान के बाद हलचल मच गई।

शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस मामले को लेकर अमित कुमार के जवाब दिया और कहा कि अगर उन्हें वो एपिसोड पसंद नहीं आया तो उन्हें वहीं टोकना चाहिए था। अब हाल ही में शनिवार एपिसोड में आदित्य ने इशारों- इशारों में फिर से अमित कुमार पर तंज कसा और शो में गेस्ट बनकर आए सिंगर कुमार सानू से पूछा ‘क्या आपने हमारे कंटेस्टेंट्स की तारीफ दिल से की है या हमारी टीम में से किसी ने आपको ऐसा करने के लिए बोला था’। आदित्य का ये तंज ऑडियंस को रास नहीं और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

अब आदित्य ने इस ट्रोलिंग पर फिर से जवाब दिया है। आदित्य ने कहा, ‘जो लोग जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं और मुझे बुरा भला बोल रहे हैं उन्हें मैं शाष्टांग दंडवत प्रणाम करना चाहता हूं, भगवान उनका भला करे। मुझे उस चीते की तरह महसूस हो रहा है जो यह साबित करने के लिए आगे नहीं बढ़ेगा कि वह कुत्ते की दौड़ में सबसे तेज है। कभी-कभी अपनी बात साबित करने की कोशिश करना आपकी खुद की समझदारी और अनुभव का अपमान होता है। इंडियन आइडल 26 हफ्तों तक चलने वाला नंबर 1 रिएलिटी शो है। क्या मुझे इसका बचाव करने की ज़रूरत है?’।

कंटेस्टेंट इस ट्रोलिंग को कैसे डील कर रहे हैं इस सवाल के जवाब में आदित्य ने कहा, ‘अच्छा है, इस रिएलिटी शो के बाहर एक सख्त दुनिया के बारे में उन्हें भी पता चल रहा है। जैसे-जैसे उनके फैंस बढ़ेंगे उन्हें क्रिटिसाइज़ भी किया जाएगा’। वहीं दूसरी तरफ शो की कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया को शो से बाहर निकालने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है चीख-चीखकर गाने को अच्छी सिंगिंग नहीं कहा जाता है शनमुखप्रिया गान की ट्यून ही बदल देती हैं उन्हें शो से बाहर किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button