Entertainment

यूपी में ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग नहीं करना चाहते थे ऋतिक, अब प्रोड्यूसर ने दी सफाई

कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन यूपी में अपनी आने वाली मूवी ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) की शूटिंग नहीं करना चाह रहे थे। ऋतिक रोशन के इस बयान के उपरांत कई लोगों ने एक्टर को खूब ट्रोल भी किया जा चुका है, इसके उपरांत अब मूवी विक्रम वेधा के प्रोड्यूसर्स को आगे आकर इस केस पर अपनी सफाई देना पड़ गया था। कुछ ख़बरों का कहा गया है कि ऋतिक रोशन की वजह से मूवी का बजट बढ़ गया, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश के साथ, यूएई में मूवी की शूटिंग करने की मांग कर दी थी। हालांकि, इस खबर को मूवी के प्रोड्यूसर्स ने सिरे से नकार दिया है।

Vikram Vedha के प्रोड्यूसर ने दी सफाई: सोमवार को रिलायंस इंटरटेनमेंट, जो मूवी के को-प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने एक बयान जारी करते हुए इन खबरों को ख़ारिज भी कर चुके है। मूवी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर कंपनी का बयान शेयर किया है, इसमें प्रोडक्शन कंपनी ने ये बात स्वीकार की कि विक्रम वेधा के कुछ भाग की शूटिंग अबु धाबी में होने वाली है, लेकिन उन्होंने यूपी में शूटिंग न करने की खबर को मिसलीडिंग कहा गया है।

कंपनी के बयान में लिखा है कि हमने ये नोटिस किया है कि विक्रम वेधा की शूटिंग लोकेशंस को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है, जो मिसलीडिंग हैं। हम ये बताना चाहते हैं कि मूवी का एक बड़ा भाग इंडिया में ही में शूट किया गया है, जिसमें लखनऊ भी शामिल है। 2021 में अक्टूबर और नवंबर में मूवी के एक भाग की शूटिंग यूएई में हुई थी, वो इसलिए क्योंकि वहां पर बायो बबल की सुविधा थी। हमने ये स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल संबंधि वजहों से चुना था। जो खबरें चल रही हैं वह झूठी हैं।

जिसके साथ साथ मूवी प्रोडक्शन कंपनी ने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी मूवी के कलाकारों के पास लोकेशंस को लेकर निर्णय करने का अधिकार नहीं होता है। इसके लिए क्रिएटिव टैलेंट्स द्वारा सजेशन दिया जाता है और बजट का मामला प्रोडक्शन हाउस द्वारा देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button