Entertainment

Bhojpuri फिल्मों के बाद राजनीति में भाग्य आजमाना चाहते हैं गोविंदा के भांजे Vinay Anand

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहने के साथ चर्चाओं में रहते हैं। वह हमेशा ही बिंदास तरीके से अपनी खुद से जुड़ी कोई ना कोई बात अपने फैंस के साथ शेयर सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दिल की बात स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App के माध्यम से लिखी है कि वह भी राजनीति में उतरना चाहते हैं पर किसी राजनीतिक दल ने अभी तक उनको अप्रोच नहीं किया है। हालंकि कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल कनेक्शंस पर भी उन्होंने कहा था कि वह कई नेताओं को जानते ज़रूर हैं पर उनसे उनके कोई खास संबंध नहीं है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, विनय आनंद ने कू ऐप (Koo App) पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कुछ दिनों पहले किसी ने उनसे राजनीति से जुड़ा एक सवाल पूछा था कि क्या वह किसी पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट करते हैं। जवाब में उन्होंने बताया कि वह सिर्फ अपने राजनीतिक दोस्तों के लिए रैली में शामिल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें यकीन हैं कि वह समाज के लिए बड़ा और अच्छा काम करेंगे।

इसी के साथ-साथ उन्होंने अपनी मंशा सीधे और साफ़ तौर पर तो नहीं जताई पर यह भी कह दिया कि अब तक उन्हें किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ने का कोई भी निमंत्रण नहीं मिला है और आगे आने वाले समय में अगर ऐसा कुछ होगा तो इसपर ज़रूर सोच विचार करेंगे।
बता दें कि हाल ही में विनय आनंद के ख़ास दोस्त और भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की ओर से जीत दर्ज कर सपा के धर्मेंद्र यादव को 10 हज़ार वोटों से हराया है। उस वक़्त भी निरहुआ के लिए ख़ास आजमगढ़ के लिए चुनाव रैली में विनय आनंद प्रचार करने के लिए गए थे।

Related Articles

Back to top button