Indian Idol 12 के फर्जी होने के आरोपों पर बोले आदित्य नारायण – सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है लेकिन.
नई दिल्ली। इंडियन आइडल का सीजन 12 हमेशा से विवादों में रहा है। इस लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो में इस बार जजों से लेकर प्रतियोगियों तक सब पर सवाल उठ चुके हैं। शो के मेकर्स पर गेस्ट आरोप लगा चुके हैं कि जबरदस्ती कनटेस्टेंट्स की तारीफ कराई जाती है तो कभी शो में दिखाए जाने वाले फेक लव एंगल को लेकर वबाल होता है। अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने शो पर लगे पक्षपात के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है।
शो को फर्जी कहने वालों को आदित्य नारायण का जवाब
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार हाल ही में आदित्य नारायण ने कहा है कि ‘हमारे निर्माता सोनी, फ्रेमेंटल और टीसीटी पूरी टीम के साथ इस सीजन को मिले प्यार और सफलता से बहुत खुश हैं। यह शो पिछले कई सालों से लोग देखते आए हैं। ये सबसे अधिक देखा जाने वाला सिंगिंग रियलिटी शो हैं। हम सिर्फ शो की अच्छी चीजों पर ध्यान देना चाहते हैं, शो को लेकर बढ़ रही नकारात्मकता के बारे में हम नहीं सोचेंगे। हम इस सीजन को प्यार और पूरी सकारात्मकता के साथ खत्म करना चाहते हैं।’
अमित कुमार ने लगाया था ये आरोप
इंटरव्यू में आगे ये भी बताया गया कि शो में कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि कंटेस्टेंट्स के बारे में अच्छी बातें कहने के लिए जजों पर कोई दबाव नहीं है। बता दें कि शो पर गेस्ट बनकर आए सिंगर अमित कुमार ने कंटेस्टेंट्स की जबरन तारीफ कराने का आरोप लगाया था।
आदित्य ने साफ किया है कि इंडियन आइडल का ये सीजन अब जल्द ही खत्म होने वाला है। शो अगले 4 हफ्तों में खत्म हो जाएगा। सीजन को हम बस प्यार और सकारात्मकता के साथ ही खत्म करना चाहते हैं। इसके साथ ही आदित्य ने कहा है कि कंटेस्टेंट्स के बारे में अच्छी बातें कहने के लिए जजों पर कोई दबाव नहीं दिया जाता है।