नए साल पर बॉलीवुड के ये 6 एक्टर मना रहे हैं अपना बर्थडे
बॉलीवुड में कई नामी कलाकार ऐसे हैं, जो एक जनवरी को न सिर्फ नए साल का जश्न मनाएंगे, बल्कि अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे. इनके लिए ये पूरा दिन पार्टी और सेलिब्रेशन का कहा जा सकता है. जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स को.
विद्या बालन एक जनवरी 1979 को जन्मी थीं. विद्या ने अपने केरियर की शुरुआत म्यूजिक विडियोज और कॉमर्शियल विज्ञापन से की. लेकिन उनकी बॉलीवुड में पहचान बनी फिल्म परिणीता से. विद्या इससे पहले टीवी सीरियल हम पांच में नजर आ चुकी थीं. आज वे बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं.
नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में हुआ था. अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाने वाले नाना के एक्टिंग टैलेंट को देखकर स्मिता पाटिल ने उन्हें कहा था कि ‘आपको फिल्मों में आना चाहिए.’ फिल्म ‘प्रहार’ में कमांडो के किरदार के लिए खास तौर पर नाना पाटेकर ने पुणे जाकर ट्रेनिंग ली थी. यह फिल्म नाना पाटेकर की डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी.
सोनाली बेंद्र भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं. वे एक जनवरी, 1975 को जन्मी थीं. दिल जले, टक्कर और सरफरोश जैसी फिल्मों में नजर आईं सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड में जाना पहचाना चेहरा हैं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
ख्यात अभिनेता असरानी एक जनवरी, 1941 को जन्मे थे. वे 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका पूरा नाम गोर्वधन असरानी है.
एक्टर यशपाल शर्मा भी नए साल पर अपना जन्मदिन मनाते हैं. वे इस बार अपने जीवन के पचास साल पूरे कर रहे हैं. उनका जन्म एक जनवरी 1967 को हुआ था. यशपाल फिल्म गंगाजल, लगान और अब तक छप्पन में नजर आ चुके हैं.
मिस इंडिया 2004 रहीं सयाल भगत भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं. वे यारियां, द ट्रेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.