Business

उमंग’ ऐप की मदद से ऐसे आपका पीएफ अकाउंट होगा ‘आधार’ से लिंक

नई दिल्ली। कर्मचारियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने जो उमंग ऐप लॉन्च किया था। अब उसके जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर( यूएएन) को ‘आधार’ से लिंक किया जा सकेगा।यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ईपीएफओइंडिया.जीओवी.इन) पर यूएएन को आधार से लिंक करने के पहले से मौजूद विकल्प के अतिरिक्त है।

इस नई सुविधा से ई-केवाईसी पोर्टल पर बायोमेट्रिक यानी अंगुलियों की छाप के जरिये यूएएन को आधार से लिंक करना और भी आसान हो गया है। उमंग ऐप पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सदस्य को अपना यूएएन दर्ज करना होता है। इसके बाद सदस्य के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आता है। ओटीपी की पुष्टि होने के बाद सदस्य को अपने आधार नंबर के साथ लिंग (पुरुष, स्त्री आदि) संबंधी सूचना दर्ज करनी होती है। इसके बाद सदस्य के मोबाइल या ईमेल पर दोबारा एक ओटीपी आता है। इस ओटीपी के वैरीफिकेशन के बाद आधार यूएएन से लिंक हो जाता है।

ई-केवाईसी पोर्टल के जरिये यूएएन को आधार से लिंक करने के लिए भी लगभग ऐसी ही प्रक्रिया अपनानी पड़ती है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ईपीएफओ ने नामांकन फार्म भरने के लिए ई-नॉमीनेशन की सुविधा भी शुरू की है। यह सुविधा ईपीएफओ के यूनिफाइड पोर्टल पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button