Business

प्राकृतिक गैस का दाम छह फीसद बढ़ा, CNG और PNG होगी महंगी

नई दिल्ली। सरकार ने प्राकृतिक गैस का दाम छह फीसद बढ़ाते हुए 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) तय कर दिया है। इससे सीएनजी और कुकिंग गैस के दाम बढ़ने तय हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस वर्ष पहली अप्रैल से ज्यादातर घरेलू गैस उत्पादकों के लिए प्राकृतिक गैस का दाम मौजूदा 2.89 डॉलर से बढ़ाकर 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू किया गया है।

गौरतलब है कि सरकार अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे गैस प्रचुर देशों में गैस के औसत दाम के आधार पर घरेलू बाजार में प्रति छमाही गैस का दाम संशोधित करती है। सरकार गैस की कुल जरूरत का करीब आधा हिस्सा दोगुने दाम पर विदेशी बाजारों से खरीदती है।

सरकार ने गहरे और बेहद गहरे समंदर क्षेत्र, उच्च ताप और उच्च दाब गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस का भाव भी बढ़ाकर 6.78 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया है।

निवेशक सीधे कंपनी को कर सकेंगे शिकायत-

सेबी कंप्लेंट्स रिड्रेस सिस्टम (स्कोर्स) के जरिये इस वर्ष पहली अगस्त से निवेशक सूचीबद्ध कंपनियों में सीधे शिकायत कर सकेंगे। सेबी ने बुधवार को एक सूचना में कहा कि सूचीबद्ध कंपनियों की तरफ से इस तरह के सुझाव आए थे कि अगर निवेशकों की शिकायतें सीधे कंपनियों को भेज दी जाएं, तो उनका निपटारा जल्द हो सकता है। इसे देखते हुए सेबी ने यह कदम उठाया। सेबी ने कहा है कि सूचीबद्ध कंपनियों को उनके खिलाफ शिकायतों के निपटारे के लिए 30 दिनों का वक्त दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button