Business

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतनी हुई 10 ग्राम सोने की कीमत

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में घटी मांग और कमजोर वैश्विक रुझान की वजह से सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरकर 30250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी की कीमतें भी 125 रुपये की कमजोरी के साथ 39200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150 रुपये कि गिरावट के साथ क्रमश: 30,250 और 30100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 120 रुपये की कमजोरी दर्ज की गई थी। गिन्नी के भाव, हालांकि, 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।

व्यापारियों का मानना है कि कमजोर वैश्विक संकेत और अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की बास्केट की तुलना में डॉलर में तेजी देखने को मिली है। इससे सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। साथ ही इसके मौजूदा भाव पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कम खरीदारी के चलते भी पीली धातु में कमजोरी देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बीते सत्र सोना 0.69 फीसद की कमजोरी के साथ 1274.60 औंस प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया है।

ओवरऑल रुझान को देखते हुए तैयार चांदी 125 रुपये गिरकर 39200 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 210 रुपये घटकर 37710 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

चांदी के सिक्कों के भाव में भी दबाव के चलते 1000 रुपये की कमजोरी के साथ 73000 रुपये लिवाल और 74000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा हो गया है।

Related Articles

Back to top button