नई दिल्ली। मलेशिया की विमानन वाहक कंपनी एयर एशिया बेहद कम कीमत में हवाई सफर का मौका दे रही है। कंपनी ने रविवार को डिस्काउंट सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत भारत में घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपए और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए बेस फेयर 444 रुपए का होगा।
हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। वहीं इस ऑफर के तहत बुक कराई गईं टिकिटों पर मई 2018 से जनवरी 2019 तक यात्रा की जा सकेगी। इस ऑफर के तहत बुकिंग रविवार रात से ही शुरू हो चुकी है। यह जानकारी विमानन कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के जरिये सामने आई है।
एयरलाइन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘घरेलू उड़ानों पर 99 रुपए के बेस फेयर और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 444 रुपए के बेस फेयर का लुत्फ उठाइए।’
इतना ही नहीं जो यात्री लोग कोलकाता से मलेशिया के जोहर बाहरु तक का सफर करना चाहते हैं उनके लिए बेस फेयर जीरो रखा गया है। कंपनी के मुताबिक हालांकि इस सफर के लिए यात्रियों को सिर्फ टैक्स देना होगा। आपको बता दें कि टिकट में बेस फेयर के अलावा फ्यूल सरचार्ज, एयरपोर्ट फीस, टैक्स और अन्य कुछ चार्ज शामिल होते हैं।
एयर एशिया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमर अबरोल ने बताया कि 99 रुपए का बेस फेयर रखा जाना प्रमोशन का हिस्सा है। इससे उन लोगों को फायदा होगा जो मई 2018 के बाद घूमने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि एयर एशिया इंडिया टाटा संस और एयर एशिया का ज्वाइंट वेंचर है। जिसमें टाटा का हिस्सा 51 फीसद और एयर एशिया का हिस्सा 49 फीसद है।