दो और IPO बाजार में हिट होने को तैयार, जानिए glenmark Life औैर Devyani International की डिटेल
नई दिल्ली। Share बाजार में दो और कंपनियों के IPO आ रहे हैं। इनमें ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज और Pizza Hut और KFC की operator Devyani International शामिल है। Glenmark Life Sciences का आईपीओ 27 से 29 जुलाई तक खुलेगा। हालांकि कंपनी ने IPO का साइज घटा दिया गया है। अब कंपनी 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं 63 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल ( OFS) लाया जाएगा। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने 19 जुलाई को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया था।
Glenmark Life Sciences के IPO के लिए 26 जुलाई को एंकर निवेशक बोली लगाएंगे। IPO की लिस्टिंग 6 अगस्त, 2021 को हो सकती है। कंपनी ने पहले कहा था कि 1160 करोड़ रुपये के नए शेयर आएंगे और 73.05 लाख शेयरों के लिए OFS लाया जाएगा।
क्या है भावी योजना
IPO की संख्या और रकम के लिहाज से साल 2021 बहुत अच्छा रहा है। इस साल आए ज्यादातर आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को तुरंत अच्छी कमाई करने का भी मौका दिया है। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज July 2021 का पांचवां आईपीओ होगा। इससे पहले क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, जोमाटो, तत्व चिंतन फार्मा और ग्लैंड फार्मा के आईपीओ आ चुके हैं. ये सभी फार्मा सेक्टर के आईपीओ हैं।
Devyani International को इजाजत
उधर, KFC और Pizza Hut की सहायक कंपनी Devyani International भी आईपीओ लाएगी। उसे IPO के लिए बाजार नियामक SEBI की इजाजत मिल गई है। Devyani International पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की देश में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। कंपनी आईपीओ से 1,400 करोड़ रुपये जुटाएगी।
400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे
दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 12,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के तहत करेंगे।
मई में दिए दस्तावेज
Devyani International ने सेबी के पास मई में आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। इस पर सेबी का निष्कर्ष 16 जुलाई को हासिल हुआ है। किसी कंपनी के लिए IPO, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) और राइट्स इश्यू के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि IPO से 1,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।