Business

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 182 अंक टूटा, निफ्टी 15700 के नीचे आया

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर रहे उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 182.75 अंक टूटकर 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक की गिरावट के साथ 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 485.82 अंक की गिरावट के साथ 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 151.75 अंक टूटकर 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193.09 अंकों की गिरावट के साथ 52375.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 61.40 अंक नीचे 15666.50 के स्तर पर खुला।

तेजी से टीकाकरण के कारण अर्थव्यवस्था में सुधार

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि लक्षित राजकोषीय राहत, मौद्रिक नीति और तेजी से टीकाकरण अभियान के चलते अर्थव्यवस्था में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद सुधार देखा जा रहा है।

जून की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एएनबीआरवाई) के तहत रोजगार समर्थन में और बढ़ोतरी के साथ ही उपभोग में वृद्धि की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button