Business

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex, Nifty के इन स्टॉक में रही तेजी

नई दिल्ली। सोमवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार, बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को कारोबार बंद होने पर 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क सेंसेक्स, 533.74 अंक यानी कि 0.91 फीसद की उछाल के साथ 59,299.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी, 159.2 अंक ऊपर 17,691.3 पर बंद हुआ।

BSE पर NTPC, Bajaj Fin., SBIN, Tata Steel जैसे कुछ प्रमुख शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

वहीं सोमवार की सुबह कारोबार के शुरू होने पर घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली थी। सुबह 09:48 बजे BSE सेंसेक्स पर 494.24 अंक की तेजी के साथ 59,259.82 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। वहीं NSE निफ्टी पर भी 127.40 अंक यानी 0.73 फीसद की तेजी के साथ 17,659.45 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी इंडेक्स में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था। NSE Nifty पर Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Divis Lab, M&M और Tata Motors के शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और आईओसी के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

वहीं आज सुबह सेंसेक्स पर Bajaj Finance के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.14 फीसद का उछाल देखा गया। इसके अलावा M&M के शेयरों में 1.94 फीसद, Bajaj Finserv के शेयरों में 2.14 फीसद, भारती एयरटेल के शेयर में 1.67 फीसद, NTPC के शेयर में 1.82 फीसद की तेजी देखी गई।

इनके अलावा SBI, HDFC, TCS, Asian Paints, Dr. Reddy’s, ICICI Bank, Infosys, Ultratech Cement, Reliance, Axis Bank, HCL Tech, Sun Pharma, L&T, Tech Mahindra, ITC, Bajaj Auto, HDFC Bank, IndusInd Bank, Kotak Mahindra Bank, Maruti और HUL के शेयरों में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Related Articles

Back to top button