पूर्व सीएमडी की गिरफ्तारी से 18 प्रतिशत गिरे यूको बैंक के शेयर
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरुण कौल को 621 करोड़ रुपये के ऋण घोटाला मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद इसके शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत गिर गये. कौल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है. बंबई शेयर बाजार में बैंक के शेयर 20 रुपये पर खुले और कुछ ही देर में 14.31 प्रतिशत गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 19.15 रुपये पर आ गये.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसके शेयर 20.60 रुपये पर खुले और कुछ ही देर में 17.97 प्रतिशत गिरकर 18.25 रुपये पर आ गये. सीबीआई ने 621 करोड़ रुपये के ऋण घोटाला मामले में कौल एवं अन्य लोगों को 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. इस घोटाले से बैंक को 737 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सीबीआई ने कौल के अलावा एरा इंजीनियरिंग इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के सीएमडी हेम सिंह भड़ाना, एल्टियस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के पवन बंसल, दो चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज जैन और वंदना शारदा समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.