Business

रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स 52,000 के करीब, RIL में सबसे अधिक तेजी

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन और महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53.34 अंकों की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, सुबह 09:18 बजे इसमें 73.38 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 51,349.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 19.10 अंक गिरकर 15,416.55 के स्तर पर था।

दिन के कारोबार में निफ्टी अधिकतम 15,573.50 पर पहुंच गया। सोमवार दोपहर निफ्टी के 50 शेयरों में से सबसे अधिक बढ़त रिलायंस में 3.35 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 2.40 फीसद और आईटीसी में 1.95 फीसद देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स इस समय 0.93 फीसद या 477.23 अंक की बढ़त के साथ 51,900.11 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों नें नए रिकॉर्ड कायम किए। Nifty ने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ, Sensex में भी अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली। Sensex 307.66 अंक के उछाल के साथ 51422.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 97.80 अंक चढ़कर 15435.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार के दौरान आज के प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, एसबीआई, टीसीएस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। जबकि, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मारुति, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 291.44 अंकों की बढ़त के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 99.10 अंक की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला था।

Related Articles

Back to top button