रिकार्ड 35000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, ऐसे मना जश्न
मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स का सूचकांक आज रिकॉर्ड 35 हजार के पार पहुंच गया। इस मौके पर शेयर बाजार में जश्न मनाया गया। गुरुवार को बाजार 35,082 पर बंद हुआ।
दरअसल, वर्ष 1986 में अस्तित्व में आने के बाद आज गुरुवार को पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स का सूचकांक पहली बार रिकॉर्ड 35 हजार के पार पहुंचा। दलाल स्ट्रीट के कर्मचारियों ने केक काटकर इसकी खुशी मनाई।
Visuals of celebration from Bombay Stock Exchange after Sensex crossed 35,000 mark, today. pic.twitter.com/0I08ayBC5o
— ANI (@ANI) January 17, 2018
धीमी शुरुआत के बाद आई मजबूती
आज सुबह बाजार खुलने के समय सेंसेक्स का सूचकांक 34753.8 था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 10,500 पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयर में भारी बढ़त देखी गई।