SBI Recruitment 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन 121 पदों पर भर्ती
SBI Recruitment 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 121 मैनेजन, चीफ मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। भर्तियां स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट काडर ऑफिसर पदों के लिए होगी। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार (16 जनवरी 2018) से शुरू होगी। अंतिम तिथि 4 फरवरी 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के 16 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल प्रतिमाह 51490-51490 रुपये होगा। इसके अलावा चीफ मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के 24 पदों पर भर्ती होगी। मैनेजर (मार्केटिंग), मैनेजर (डेटा इंटरप्रीटेशन), चीफ मैनेजर (प्रॉडक्ट एंड इनोवेशन), मैनेजर (बिजनेस डेवलप्मेंट) समेत कई पदों पर भर्ती होनी है। अब जानते हैं शैक्षणित योग्यताओं के बारे में।
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए आवेदक का CA या PGDM/MBA धारक होना अनिवार्य है। साथ ही 5 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। वहीं चीफ मैनेजर पद के लिए आवदक का CA या PGDM/MBA धारक होना अनिवार्य है लेकिन इसके साथ ही 8 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं चीफ मैनेजर पद के लिए यह 25 से 38 साल निर्धारित की गई है। भर्तियां देशभर के एसबीआई बैंकों के लिए होगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन के तहत होगा। उम्मीदवारों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन देनी होगी। SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह फीस 100 रुपये होगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
-एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं।
-करियर सेक्शन में जाएं।
-वहां से ‘रिक्रूटमेंट ऑफ स्पेशलिस्ट काडर ऑफिसर्स इन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर क्लिक करें’
-आवेदन करने से पहले उससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
-इसके बाद एप्लीकेशन प्रॉसेस फॉलो करें
उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी भी रेज्यूमे, सर्टिफिकेट डिग्री/मार्क शीट, बर्थ सर्टिफिकेट, आदि डॉक्यूमेंट्स की अटेस्टिड फोटोकॉपी इस पते पर भेजनी होगी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एंड प्रोमोशनल डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, 3rd फ्लोर, एटलांटा बिल्डिंग, नरिमन पॉइन्ट, मुंबई-400021. ध्यान रहे हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि 12.02.2018 है।