SBI का ग्राहकों को तोहफा, सस्ता हुआ होम और ऑटो लोन
नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। एस.बी.आई. ने होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है। अब होम लोन पर ब्याज जर 8.30 फीसदी हो गई है जो पहले 8.35 फीसदी थी। इसी तरह ऑटो लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से घटकर 8.70 फीसदी हो गई है।
एस.बी.आई. ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद एस.बी.आई. का होम लोन बाजार में सबसे कम ब्याज दर पर उपलब्ध हो गया है। बैंक के अनुसार ये नई दरें कल यानि एक नवंबर 2017 से प्रभावी हो गई हैं।
MCLR में कटौती
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कल मानक ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की। कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एम.सी.एल.आर.) में कटौती 10 महीने के बाद हुई है। इससे पहले बैंक ले एक जनवरी को दर में कटौती की थी। इस कटौती के बाद एक साल के कर्ज पर एम.सी.एल.आर. 7.95 प्रतिशत पर आ गई है जो पहले आठ प्रतिशत थी। एक दिन के लिए कर्ज पर एम.सी.एल.आर. कम होकर 7.70 प्रतिशत हो गई है जो पहले 7.75 प्रतिशत थी। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज पर यह अब 8.10 प्रतिशत होगी जो पहले 8.15 प्रतिशत थी।