Business
सऊदी अरामको 44 अरब डॉलर में महाराष्ट्र रिफाइनरी की 50% हिस्सेदारी खरीदेगा
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको महाराष्ट्र की रिफाइनरी में 50% हिस्सेदारी 44 अरब डॉलर में खरीदेगी. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) के नई दिल्ली में हो रहे सम्मेलन से इतर इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
सऊदी के तेल मंत्री खालिद ए अल-फालिह ने कहा कि सऊदी निवेश के लिए भारत एक महत्वपूर्ण गंतव्य है और अरामको इस रिफाइनरी से इतर भी अन्य अवसरों की तलाश करेगी.
सऊदी अरब छह करोड़ टन की क्षमता की इस रिफाइनरी के लिए 50% तेल की आपूर्ति करेगा. इस परियोजना में बाकी की हिस्सेदारी इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रहेगी