Business

रॉयल एनफील्ड ने भारत में किया दो नई दमदार बाइक्स का डेब्यू, जानें देश में कब होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो नई बाइक इंटरसेप्टर GT 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 पर से पर्दा उठा दिया है. दोनों मोटरसाइकिलों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑयल कूलर के साथ 650cc के दो एयर कूल्ड इंजन दिए गए हैं. इसकी फ्यूल इंजेक्टेड मोटर 7,100rpm पर 47PS की पावर देंगे और 4,000 rpm पर 52nm की पावर देंगे.

नए इंटरसेप्टर में छह स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, जिसे खासतौर पर इस मोटरसाइकिल के लिए डेवलप किया गया है. गियरबॉक्स ‘स्लिप/अस्टिट’ क्लच से ऑगमेंटेड है, जो ट्रैफिक में मोटरसाइकिल को आसानी से चलाने में मदद करता है और गियर कम करते समय व्हील-हॉप से भी बचाएगा. यह सुविधा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार दी गई है.

मोटरसाइकिल में ABS के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें आगे और पीछे 18 इंच के पिरेली टायर हैं और दो शॉक अब्जॉर्बर मौजूद हैं. दूसरी तरफ कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लुक की बात करें तो ये मौजूदा कॉन्टिनेंटल जीटी 535 की तरह ही दिखती है. जीटी 650 में वहीं हेडलैंप और ईंधन टैंक दिए गए हैं, जो जीटी 535 में हैं. गाड़ी के पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किया गया है.

Related Articles

Back to top button