BusinessEntertainmentlifestyleMadhy PradeshNational

तिरुपति बालाजी मंदिर के महाप्रसाद में मिलावट को लेकर हिन्दू समाज में जनआक्रोश

अलीगढ़ । तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद में मिलावटी घी, जानवर की चर्बी को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश पैदा हो गया आज दिनांक 28 सितंबर 2024, शनिवार को विश्व हिंदू परिषद व समस्त हिंदू समाज हरिगढ़ द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और भेदभाव और उनकी आस्था और भावनाओं को ठेस पहुँचाने के प्रयासों के विरोध में जनआक्रोश रैली निकालकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल से अचल ताल, मदारगेट, दुबे की पड़ाव होते हुए अचलताल स्थित रामलीला मैदान पर आकार समापन हुआ। तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद में मिलावत के विरोध में सीबीआई जांच व दोषियों पर कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति जी को सम्बोधित कर निम्नलिखित मांगे रखते हुए एसीएम को ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद व समस्त हिंदू समाज की मांग निम्नलिखित है:
1). तिरुपति बालाजी मंदिर सहित सभी हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए।
2). मंदिरों की संपत्ति और आय का उपयोग मंदिरों के विकास और हिंदुओं के धार्मिक कार्यों के लिए किया जाए।
3). मंदिरों के संचालन के लिए एक निश्चित व्यवस्था का प्रारूप तैयार किया जाए.
4). सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं द्वारा मंदिरों की संपत्ति और आय के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए।
हिंदू समाज की यह मांग संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 के अनुसार है, जो हिंदुओं को अपने धर्म के अनुसार जीने और पूजा करने का अधिकार देता है।
जन आक्रोश विशाल धरना प्रदर्शन रैली में महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती, हिंदू युवा वाहिनी विभाग प्रमुख महंत योगी कौशलनाथ, विश्व हिंदू परिषद महानगर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री, कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व पार्षद नितिन अरोरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व विश्व विद्यालय संयोजक (गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर) हिमांक अरोरा, विश्व हिंदू परिषद विभाग संयोजक मुकेश राजपूत, विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री मयंक कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक गोविंद, विभाग कार्यवाह योगेश, महानगर प्रचारक विक्रांत, सह प्रचार प्रमुख राजनारायण सिंह, आदि अनुषांगिक संगठनो के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने कहा, ‘आज भारत में बड़ी ही विषम स्थितियों पैदा हो गई हैं। यह जिहादी मानसिकता ही है कि जूस में गंदगी मिलाई जा रही है। दुका जलाई जा रही हैं। बहन बेटियों की आबरू से खेला जा रहा है। अब तो और भी विषम स्थिति पैदा हो गई कि जो हिंदुओं के आस्था के केंद्र श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में भी चर्बी मिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि धर्म को भ्रष्ट करने वालों को हम खुद मौका दे रहे हैं क्योंकि आज हिंदू समाज कट्टर नहीं है।’
महामंडलेश्वर ने कहा कि जब भी हम लोग किसी गलत काम का विरोध करते हैं तो कभी प्रशासन दुश्मन बनता है तो कभी वोट बैंक की राजनीति हमारे विरोध में आ जाती है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह और वीर सावरकर जैसा बनना चाहिए। इन महान देश भक्तों को कोई इसलिए नहीं डिगा पाया क्योंकि वह अडिग थे।
महामंडलेश्वर ने साथ ही यह भी कहा कि जिस बांग्लादेश में हमारी बहन -बेटियों और हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, उसके साथ भारत का मैच हो रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उधर तिरुपति बालाजी में मिलावटी लड्डू देकर इतना बड़ा कांड हो जाता है और सब शांत हैं।

ई खबर मीडिया के लिए अलीगढ़ से नितिन अरोड़ा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button