Business

Women Day 2024 के मौके पर सस्ता हुआ LPG Cylinder

महिला दिवस के मौके पर आज सुबह पीएम मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि देश में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई है। इस से पहले अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की छूट दी गई है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि अब आपके शहर में घरेलू सिलेंडर की कीमत क्या है।

आज सुबह महिला दिवस (International Women’s Day 2024) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि महिला दिवस के मौके पर देश के सभी शहरों में घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती की गई है।

पिछली बार अगस्त 2023 में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इस बार 100 रुपये की छूट दी गई है।

इसके अलावा बीते दिन कैबिनेट ने भी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर को लेकर अपडेट दिया। कैबिनेट ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिल रही है वो जारी रहेगा। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत 400 रुपये की छूट मिलती है।

क्या है सिलेंडर की नई कीमत?

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 903 रुपये है थी जो आज यानी शुक्रवार से कम होकर 803 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में एलपीजी की कीमत घटकर 802.50 रुपये हो गई।

आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर का लेटेस्ट रेट

  • नोएडा में एलपीजी सिलेंडर 800.50 रुपये में मिल रहा है।
  • गुरुग्राम में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये है।
  • बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर 912.50 रुपये में मिल रहा है।
  • हैदराबाद में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 855.00 रुपये है।
  • जयपुर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपये है।
  • लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये में मिल रहा है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम

बता दें कि वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इस बार भी 1 मार्च 2024 को इनकी कीमतों को अपडेट किया गया था। सरकारी तेल कंपनियों ने मार्च में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़त हुई है।

वर्तमान में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1,960.50 रुपये है।

Related Articles

Back to top button