जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का नया भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार प्रातः पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं। लंबे वक़्त से तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के आज के दाम स्थिर बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये बने हुए है, जबकि डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है।
वही देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं आया है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 97.28 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमतें 94.24 रुपये पर स्थिर हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.03 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। वही अन्य बड़े शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये एवं डीजल 93.90 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये, डीजल का दाम 89.76 रुपये पर स्थिर है। झारखंड के रांची में पेट्रोल सौ रुपये से नीचे बना हुआ है। यहां एक लीटर पेट्रोल 99.84 रुपये में एवं डीजल 94.65 रुपये में बिक रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है।