Business
ओला का नया धमाका, कैब के बाद अब असम में ओला बोट भी होगी बुक
अभी तक आपने ओला की गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए देखा होगा। अब ओला एप ने एक नई सर्विस शुरू की। जिसके साथ आपका सफर सुगम और मजेदार होगा। ओला की ये सर्विस सिर्फ 15 मिनट में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी।
जी हां गुवाहटी में ओला ने अपनी एक नाव शुरू की है। जो आपको गुवाहटी एयरपोर्ट से लचित घाट तक सिर्फ 15 मिनट में पहुंचाएगी। मंगलवार को सीएम सर्बानंदा सोनोवाल ने पहली बार ओला नाव में बैठकर इसका उद्घाटन किया।
आपको बता दें 5 फरवरी को गुवाहटी में राज्य परिवहन-वाणिज्य मंत्री मोहन पटवार और ओला के ऑपरेशंस उपाध्यक्ष विजय घाडगे के द्वारा असम में नदी टैक्सी सेवा के पायलट के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था।
ये वोट 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं बारिष के दौरान ओला बोट बंद रहेगी। आपको बता दें कि असम में 2014 में ओला टैक्सी शुरू हुई थी।