Business

PNB को ठेंगा दिखाने वाला नीरव मोदी विदेशी बैंकों का करोड़ों चुकाने को हुआ राजी

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB SCAM) के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की तलाश अभी भी जारी है. नीरव मोदी भारत के बैंकों के हजारों-करोड़ लेकर फरार है और वापस देने को राजी नहीं है. लेकिन अब वह दो विदेशी बैंकों से लिए गए लोन की रकम चुकाएगा.

अमेरिका के HSBC बैंक और इज़रायल डिसकाउंट बैंक को नीरव मोदी की कंपनियों से भुगतान वसूल लिया है. दोनों ही बैंकों को न्यूयॉर्क की कोर्ट से ये बकाया वसूलने के फरमान मिला था, जिसे उन्होंने पूरा किया.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां भारत का पीएनबी अभी तक अपने पैसे वसूलने में नाकाम रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ विदेशी बैंकों को इसमें कामयाबी मिली है. न्यूयॉर्क के IDB बैंक ने नीरव मोदी की तीन कंपनियों का एक करोड़ 20 लाख डॉलर का लोन 2013 में दिया था, वहीं HSBC ने 2008 में 1 करोड़ 60 लाख डॉलर का लोन दिया था.

ये लोन नीरव मोदी की कुल संपत्तियों से काफी कम है, इस लिहाज से यूएस ट्रस्टी ने बैंकों और कोर्ट को विश्वास दिलाया है कि उनकी वसूली पूरी हो जाएगी. हालांकि, अभी भी ये साफ नहीं है कि जिन संपत्तियों की बात विदेशी बैंकों से की गई है क्या उसमें वो संपत्ति भी शामिल हैं जिन्हें भारतीय एजेंसिया अटैच कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि नीरव मोदी पर करीब 13000 करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोप है. नीरव के साथ उसके मामा मेहुल चोकसी पर भी इस स्कैम में शामिल होने का आरोप है. मामले का खुलासा होने के बाद से ही दोनों फरार हैं

Related Articles

Back to top button