मुंबई एयरपोर्ट का रनवे 2 दिन के लिए बंद, कई फ्लाइट कैंसिल
मुबंई: अगर आप मुंबई के लिए हवाई यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर फ्लाइट 2 दिन के लिए प्रभावित रहेंगी। मॉनसून से पहले एयरपोर्ट की देखभाल के लिए ये फैसला लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कारण एयर इंडिया (Air India) ने अपनी 4 फ्लाइट डायवर्ट कर दी हैं और 34 फ्लाइट रद्द कर दी हैं। जेट एयरवेज (Jet Airways) ने भी अपनी 17 अंतरराष्ट्रीय और 53 घरेलू उड़ानों के समय में बदलाव किया है। जेट ने 6 अंतराष्ट्रीय और 64 घरेलू फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं।इसके लिए एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 9 और 10 अप्रैल का 6-6 घंटे के लिए बंद रहेगा। सूत्रों ने बताया कि मुख्य रनवे 9/27 के बंद से होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ सकता है, क्योंकि विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों की विभिन्न सेवाएं इसके चलते बाधित होंगी। उल्लेखनीय है कि मुंबई एयरपोर्ट निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का मुख्य आधार केंद्र है और वह अपनी कई घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन यहां से करती है। पिछले साल अक्टूबर में रनवे पर गड्डे होने के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई थी। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने रनवे बंद होने से लगभग एक घंटा पहले जारी एक बयान में कहा, ‘जीवीके मायल द्वारा संचालति छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्य रनवे नौ और 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परिचालन में नहीं रहेगा क्योंकि इन पर मानसून से पहले का रखरखाव संबंधी काम किया जाना है।’ एयरपोर्ट ने अपने बयान में यात्रियों से अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है। इसलिए अगर आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा कर रहे हैं तो अपनी एयरलाइंस से एक बार संपर्क कर पूछ लें।