Business

कैसा होगा आज मैच में गुजरात और पंजाब का प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) एंकर निवेशकों के लिए सोमवार को खुल गया। पहले दिन ही यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। खास बात यह है कि सभी बोलियां प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर यानी 949 रुपये पर लगी हैं। आम निवेशकों के लिए आइपीओ चार मई को खुलेगा और नौ मई तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 5.93 करोड़ शेयर रखे हैं। एंकर निवेशकों के माध्यम से कंपनी 5,630 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।ran

सूत्रों के मुताबिक पहले दिन ही एंकर निवेशकों ने उनके लिए रखे गए शेयर के मुकाबले दोगुनी संख्या में बोलियां लगाई हैं। सूत्रों के मुताबिक नार्वेजियन वेल्थ फंड नोर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सिंगापुर सावरेन वेल्थ फंड जीआइसी ने बोलियां लगाई हैं। अन्य वैश्विक फंड के साथ एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआइ, आइसीआइसीआइ और कोटक जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस ने बोलियां लगाई हैं। शुरुआत में अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथारिटी और कतर इन्वेस्टमेंट अथारिटी ने भी एंकर निवेशक के तौर पर बोली लगाने की इच्छा जताई थी, लेकिन फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि उन्होंने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया या नहीं।

बता दें कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आइपीओ को लेकर कुछ चिंताएं जाहिर की थी, लेकिन ग्लोबल पेंशन फंड ने इसमें खासी रुचि दिखाई थी। कंपनी ने आइपीओ के लिए अपना प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। पालिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये की छूट मिलेगी। आइपीओ के तहत आफर फार सेल के जरिये शेयर बेचे जाएंगे।

कौन होते हैं एंकर निवेशक

एंकर निवेशक योग्य संस्थागत निवेशक होते हैं। इन्हें कम से कम 10 करोड़ रुपये निवेश करने होते हैं। एंकर निवेशक अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। इसमें म्यूचुअल फंड, विदेशी संस्थागत निवेशक, बैंक आदि। एंकर निवेशक किसी भी आइपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों के 60 प्रतिशत तक शेयर प्राप्त कर सकते हैं। पहले यह हिस्सा 30 प्रतिशत था। किसी भी कंपनी को 250 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के लिए कम से कम दो एंकर निवेशकों की आवश्यकता होती है। बड़े इश्यू साइज के लिए न्यूनतम पांच एंकर निवेशकों की जरूरत होती है। एंकर निवेशक अपने आवेदन के 25 प्रतिशत मार्जिन के साथ आइपीओ में आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button