चंदा कोचर के साथ आया ICICI बैंक, कहा- बदनाम करने के लिए फैलाई गई अफवाह
नई दिल्ली: आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। इसके साथ ही बोर्ड ने वीडियोकॉन (Videocon) समूह को ऋण देने के मामले में कोचर के खिलाफ प्रकाशित कुछ खबरों को ‘दुर्भावनापूर्ण और बेबुनियाद अफवाह’ करार दिया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि बोर्ड ने ऋण मंजूरी की बैंक की आंतरिक प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की है और उन्हें ठोस पाया है।
एक वेबसाइट पर कुछ खबरों में वीडियोकॉन समूह को समूह को कर्ज देने में कोचर और उनके परिवार के सदस्यों की भूमिका बताई गई है। इन खबरों में यह भी कहा गया था कि कोचर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को भेजी गई है।
कोचर को बदनाम करने के लिए फैलाई गई अफवाह
बैंक ने कहा, ‘बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कथित अफवाहों में लाभ के लिए कर्ज देने या हितों के टकराव का जो आरोप लगाया गया है उसका सवाल ही नहीं उठता।’ बोर्ड ने बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर पर पूर्ण भरोसा जताया है। इसमें यह भी कहा गया है कि ये अफवाहें बैंक और उसके शीर्ष प्रबंधन को बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही हैं।
वीडियोकॉन समूह को कर्ज के बारे में बैंक ने कहा है कि यह ऋण बैंकों के गठजोड़ की व्यवस्था के तहत दिया गया था। बैंक ने कहा कि इस गठजोड़ में आईसीआईसीआई प्रमुख बैंक नहीं था। बैंक ने सिर्फ अपने हिस्से की ऋण सुविधा दी जो करीब 3,250 करोड़ रुपये बैठती है। यह अप्रैल, 2012 में गठजोड़ की कुल ऋण सुविधा का10 प्रतिशत से भी कम बैठता है।