किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का तुरंत कर सकते हैं पेमेंट, जानिए कैसे
नई दिल्ली। ICICI Bank के ग्राहक बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन ‘आईमोबाइल पे’ का उपयोग करके किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं, इसके अलावा वे अपने बकाया भुगतान का सही मैनेजमेंट भी कर सकते हैं। ग्राहक कुछ ही सेकंड में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को ऐप में जोड़कर उसी ऐप के द्वारा अपनी बकायी राशि का भुगतान कर सकते हैं। यह खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा है जो कई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं।
इस नई सुविधा से ग्राहकों को कई वेबसाइटों पर जाकर विभिन्न कार्डों के प्रबंधन या भुगतान की परेशानी से भी बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त ग्राहक, बिल पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं, सभी कार्डों का पेमेंट हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के हैड डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप बिजित भास्कर ने कहा, ‘आईसीआईसीआई बैंक हमेशा से अपने ग्राहकों की सुविधा को बेहतर बनाने और उनके बैंकिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता रहता है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में में अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए ग्राहकों का एक बहुत बड़ा वर्ग कई कार्डों का उपयोग कर रहा है। अत: इस नए समाधान के द्वारा हमारी कोशिश है कि हम उनके क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान की प्रक्रिया को कम करने में मदद करें। गौरतलब है कि यह उन्हें ना सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर उनके सभी क्रेडिट कार्डों के लिए वन-स्टॉप पेमेंट समाधान की सुविधा देता है, बल्कि उन्हें भुगतान के लिए कई पोर्टलों के बीच जूझने की परेशानी से भी बचाता है।
कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
आईमोबाइल पे में लॉग इन करें और ‘कार्ड्स एंड फॉरेक्स’ सेक्शन चुनें
‘अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड’ पर जाएं
‘एक कार्ड जोड़ें’ पर टैप करें और जरूरी डिटेल दर्ज करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को प्रमाणित करें और कार्ड तुरंत जुड़ जाएगा
एक बार कार्ड जोड़ने के बाद इसे “अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड” टैब के तहत देखा और मैनेज किया जा सकता है
‘आईमोबाइल पे’ बैंक का अत्याधुनिक तकनिकी मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जो 350 से अधिक सेवाएं देता है। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 से अन्य बैंक के ग्राहकों को भुगतान और बैंकिंग सेवाएं देने के लिए बैंक ने अपने ही बैंकिंग मोबाइल ऐप ‘आईमोबाइल’ को ‘आईमोबाइल पे’ में बदल दिया है।