Business

सोना और चांदी हो गए सस्‍ते, आज इस रेट में मिल रही कीमती धातु

नई दिल्‍ली। सोना और चांदी बुधवार को सस्‍ते हो गए। अक्‍टूबर डिलीवरी के Gold के दाम MCX पर बुधवार को 12 रुपए नीचे 47108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थे। एक्‍सचेंज पर सुबह सोना 47120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। इससे पहले मंगलवार को सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की थी, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में कारोबार के दौरान सोने की कीमत 39 रुपये तेज होकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। इसमें 11,123 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

दूसरी तरफ वायदा कारोबार (Commodity Market) में दिसंबर डिलीवरी की चांदी की कीमत बुधवार को 333 रुपए नीचे 63033 रुपए किलो बोली गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी की कीमत 302 रुपये की तेजी के साथ 63,889 रुपये प्रति किलो हो गई थी। हालांकि कारोबार के अंत में यह 63366 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 322 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,889 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,853 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.20 डालर प्रति औंस हो गया।

उधर, दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazar) में सोना 100 रुपये घटकर 46,272 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 134 रुपये घटकर 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में ही रुपया चार पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। वहीं चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Related Articles

Back to top button