जेनेवा मोटर शो में TATA ने पेश की EVision कॉन्सेप्ट सिडान, जानें खासियत
नई दिल्ली। जेनेवा मोटर शो में टाटा मोटर्स ने धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट सिडान ई-विजन पेश की है जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। इस कार को टाटा मोटर्स ने ओमेगा प्लैटफॉर्म पर बनाया है जो दो नए प्लैटफॉर्म में से एक है और इन्ही पर टाटा अपनी अगली कारें बनाएगी। इत्तेफाक से टाटा ने हाल ही खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में H5X SUV कॉन्सेप्ट भी शोकेस की थी जिसे इसी ओमेगा प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। टाटा ने कॉन्सेप्ट सिडान ई-विजन के साथ ही जेनेवा मोटर शो में अपनी H5X कॉप्सेप्ट एसयूवी और 45X कॉन्सेप्ट हैचबैक भी पेश की है। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया था।
टाटा मोटर्स ने नई ई-विजन सिडान कॉन्सेप्ट को बिलकुल नई इंपैक्ट डिजाइन 2.0 पर बनाया है जो इस कार को शानदार लुक देने में पूरी तरह कामयाब रही है। इस दौर में चल रहे आकार को देखते हुए टाटा ने इस कॉन्सेप्ट को मिड-साइज सिडान के रूप में पेश किया है। जगुआर XE और मर्सडीज-बैंज सी क्लास को भी दोनों कंपनियों ने मिडसाइज सिडान के रूप में लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स लगातार ऑटो जगत के भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह फोकस कर रही है और कंपनी के हालिया कॉन्सेप्ट भी इसी ओर इशारा करते हैं
टाटा बाजार में अब बिल्कुल नई पूरी तरह इलेक्ट्रिक मिडसाइज सिडान का कॉन्सेप्ट लेकर आई है जो ई-मोबिलिटी की राह में एक और कदम है। नई टाटा ई-विजन कॉन्सेप्ट से टाटा ने न सिर्फ जेनेवा मोटर शो में एंट्री की बल्कि इस मोटर शो के 20 साल भी पूरे कर लिए हैं। इससे पहले भारतीय ऑटो जाइंट टाटा इस ऑटो शो में आरिआ, नैनो, नैनो पिक्सल और मेगा पिक्सल के साथ टामो रेसिमो कॉन्सेप्ट भी शोकेस कर चुकी है।