पहली तिमाही में 20.1% रही आर्थिक विकास की दर, जानिए डिटेल
नई दिल्ली। अप्रैल से जून, 2021 तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 20.1 फीसद पर रही। सरकार के सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में किसी भी तिमाही के मुकाबले विकास की दर सबसे तेज रही। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये पर रही थी। यह आंकड़ा देश की जीडीपी में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20.1 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश की इकोनॉमी में 24.4 फीसद का संकुचन दर्ज किया गया था।
इकोनॉमी में पिछले साल आई गिरावट की वजह से इस साल जीडीपी वृद्धि की रफ्तार इतनी तेज रही है। अन्य शब्दों में कहें तो लो बेस इफेक्ट की वजह से इकोनॉमी ने पहली तिमाही में 20.1 फीसद की दर से वृद्धि हासिल की। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना के आने के बाद सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था। इससे इकोनॉमी बुरी तरह प्रभावित हुई थी और जीडीपी में जबरदस्त संकुचन देखने को मिला था।
इस साल अप्रैल से जून तिमाही के दौरान चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार 7.9 फीसद पर रही।
सरकार की ओर से जारी जीडीपी आंकड़ों के साथ कहा गया है कि आने वाले समय में जीडीपी वृद्धि से जुड़े इन अनुमानों की समीक्षा की जाएगी।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई से सितंबर, 2021 तिमाही के जीडीपी आंकड़े को 30 नवंबर, 2021 को रिलीज किया जाएगा।