बंद होने वाली है ये ई-वॉलेट सर्विस, जल्द ही निकाल लें अपने पैसे
BookmyShow जल्द ही अपनी वेबसाइट से ऑनलाइन वॉलेट की सेवा खत्म करने वाली है. मुंबई बेस्ड ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म ‘बुकमाय शो’ अगले महीने के अंत तक ई-वॉलेट सर्विस पूरी तरह से खत्म करेगी. कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि जिन्होंने ने अपने ई-वॉलेट में पैसे रखें हैं, वो 28 फरवरी से पहले उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर लें या उसके टिकट खरीद सकते हैं.
मई 2016 में आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार, जो डिजिटल वॉलेट कंपनी अपनी सेवाएं खत्म करना चाहती हैं, वो ग्राहकों को नोटिस जारी करें और बताएं कि एक निश्चित समय सीमा वह अपने वॉलेट के पैसे को खर्च कर सकते या उसे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
कंपनी के अनुसार 28 फरवरी तक उपभोक्ताओं को अपना पैसा वापस लेने का समय दिया गया है. हालांकि कंपनी सिर्फ अपना डिजिटल वॉलेट की सेवाएं बंद कर रही है, BookMyShow की सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी.
BookMyShow एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म है, जिसने 2007 में अपने सेवाएं शुरू की थी. इस प्लेटफार्म पर मूवी, प्ले, स्पोर्ट इवेंट, एंटरटेनमेंट सहित अलग अलग-तरह के प्रोग्राम के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग होती हैं. फिलहाल बुकमाय शो देश के 350 छोटे बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा हैं.