माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब अपने जीवन के पूरा समय स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम कर बितना चाहते है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है। उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि बिल गेट्स का मन अब सिर्फ लोगों के भले के काम में लगता है वो अपना पूरा समय इसी काम में लगाना चाहते है। इसलिए उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा देकर स्वंय को मुक्त किया है। बिल गेट्स दुनिया भर में समय स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर को बहुत बहेतर करने की योजना पर काम करने की तैयारी में है। बिल गेट्स स्वास्थ्य और शिक्षा के बाद जलवायु पर भी काम करेंगे।
गौरतलब है कि बिल गेट्स ने पॉल अलेन के साथ मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की थी ।साल 200 तक वह कंपनी के सीईओ रहे। इस समय कंपनी के सीईओ के पद पर सत्या नडेला काम कर रहे है। बिल गेट्स के इस्तीफे के बाद कंपनी में 12 सदस्य है। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि बिल गेट्स से तकनीकी सलाह और उनके अनुभव का फायदा लिया जाता रहेगा।