सरकार खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी ‘भारत चावल’
अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर भारत चावल को सरकार द्वारा बेचा जाएगा। व्यापारियों को हर शुक्रवार चावल के भंडारण की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। आपको बता दें कि सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं। ई -कामर्स प्लेटफार्म भी भारत राइस बेचें जाएंगे। भारत राइस के 5 और 10 किलोग्राम के पैकेट उपलब्ध होंगे।
ई-कामर्स प्लेटफार्म भी बेचेंगे भारत राइस
‘ ई-कामर्स प्लेटफार्म भी ‘भारत राइस’ बेचेंगे। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से ‘भारत राइस’ के पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के ‘पैकेट’ उपलब्ध होंगे। चोपड़ा ने कहा कि पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए पांच लाख टन चावल आवंटित किया है।
सरकार पहले से ही ‘भारत आटा’ 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम और ‘भारत दाल’ (चना) 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही है। बाजार में फैली अफवाहों को दूर करने की कोशिश करते हुए चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल निर्यात पर पाबंदियां जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है।