Business

आधार ही आपका बैंक खाता, कुछ सेकेंड में किसी के भी खाते में नि:शुल्क भेजें पैसे

धन स्थानांतरण के लिए अब आपको किसी को बैंक खाता संख्या और भारतीय वित्तीय तंत्र कोड (आईएफएससी) देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आधार नंबर देकर ही किसी के खाते में धन स्थानांतरित हो जाएगा। कई बैंकों ने यह सेवा शुरू भी कर दी है। यह सेवा लेने के लिए बैंक खाते में आधार लिंक होना जरूरी है।
केंद्र सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मद्देनजर आधार के जरिए धन स्थानांतरण सेवा को निशुल्क रखा है। आधार नंबर के जरिए धन स्थानांतरण की सुविधा बैंकों के यूपीआई ऐप के जरिए ली जा सकती है। इस व्यवस्था में सिर्फ आधार नंबर डालना है और कितना धन स्थानांतरित करना है यह जानकारी ऐप में डालनी है। इसके बाद स्वीकृति मिलते ही धन दूसरे खाते में चला जाएगा और कोई शुल्क भी नहीं लगेगा। साथ ही एक संदेश मोबाइल पर आ जाएगा कि अमुक राशि इस खाते में चली गई है।

Related Articles

Back to top button