Business

इन बैंको को सरकार देगी करोड़ों रुपये, जाने किस बैंक को कितने रुपये मिले?

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बैंकों को इस महीने समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में सरकार से 46,101 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी मिलेगी। इन बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक तथा ओबीसी शामिल हैं।

इन बैंकों ने सरकार से पूंजी प्राप्त करने के एवज में उसे तरजीही शेयर आबंटन करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को लेकर इस महीने शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को सरकार से सर्वाधिक8,800 करोड़ रुपए की पूंजी मिलेगी। भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआई) के शेयरधारकों की बैठक15 मार्च को होगी। वहीं पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक के शेयरधारकों की आसाधारण बैठक 16 मार्च को बुलाई गई है। बैंक ने 5,473 करोड़ रुपए मूल्य के तरजीही शेयर सरकार को आबंटित करने के बारे में निर्णय के लिए यह बैठक बुलाई है।

सरकार की तरफ से बैंक आफ बड़ौदा को 5,375 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक को 4,835 करोड़ रुपए, यूनियन बैंक आफ इंडिया को 4,524 करोड़ रुपए, ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स को 3,571 करोड़ रुपए, देना बैंक 3,045 करोड़ रुपए, सिंडिकेट बैंक 2,839 करोड़ रुपए तथा कारपोरेशन बैंक को 2,187 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी मिलेगी। विजया बैंक ने शेयरधारकों की आसाधारण बैठक शुक्रवार को बुलाई है। बैंक 1,277 करोड़ रूपए मूल्य के शेयर तरजीही आधार पर सरकार को आबंटित करने के बारे में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

Related Articles

Back to top button