Madhy PradeshNational

रंगारंग कार्यक्रम ओर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बाल मेला

आष्टा रंगारंग कार्यक्रम ओर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बाल मेला का आयोजन कर सर्जन कॉन्वेंट हॉयर सैकेंडरी स्कूल ने मनाया बाल दिवस वैसे तो पूरे शहर में बाल दिवस सभी स्कूल में मनाया जाता है, किन्तु सृजन कॉन्वेंट हॉयर सैकेंडरी बॉडिंग स्कूल का बाल मेला दर्शनीय होता है , विभिन्न प्रकार के व्यंजनों स्वाद शिक्षक बच्चों में विभिल प्रकार के व्यंजनों अपने अपने स्टालों पर स्वयं तैयार कर दुकानें लगाई, दुकानों को उन के व्यंजन,सजावट,स्वच्छता के लिए पुरस्कृत भी किया गया ,प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए , द्वितीय 1500 ,तृतीय 1100 दिए गए बच्चों की मोज मस्ती के लिए झुला , मिक्की माउस, डिस्को थेक, भूत बंगला, घुड़ सवारी,शिक्षकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,नहाने बच्चों द्वारा आकर्षक पोषक पहन कर अलग अलग फिल्मी गीतों पर केटवाश कर सभी का मन मोह लिया,स्कूल संचालक श्री रामनरेश यादव जी ने मंच संचालक कर कार्यक्रम का समा बांध दिया और कुछ समय के लिए मेला देखने आए अतिथि ,आमंत्रित मेहमान पालक सभी पूरा कार्यक्रम देख कर ही गए, पालकगण खूब मंच के सामने अपने अपने बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रोग्राम के यह सुनहरे पलो को मोबाइल में कैद कर रहे थे ,सभी बालक बालिका और पालक सृजन कॉन्वेंट हॉयर सैकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित बाल मेले की प्रशंसा करते थक नहीं रहे ,इस तरह का अपने आप में अनोखा आयोजन बाल मेले के रूप में सिर्फ ओर सिर्फ सृजन कॉन्वेंट स्कूल ही करता आ रहा है ,

ई खबर मीडिया के लिए आष्टा राजकुमार पाल की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button