महाराष्ट्र मे प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाखू भरा हूआ ट्रक के साथ
महाराष्ट्र मे प्रतिबंधित सुगंधीत तंबाखू भरा हूआ ट्रक के साथ
35 लाख का माल जप्त.
स्थानिक गुन्हे शाखा इनकी कारवाही.आज दिनांक 18/10/2024 को
सुबह मा.स्टर पोलीस अधीक्षक साहब चंद्रपूर इनके आदेशानुसार विधानसभा निवडणूक 2024 के आदर्श आचारसहिनता अनुपग से
चंद्रपूर जिल्हे मे दारू बंदी जुगार प्रतिबंध सुगंधित तंबाकू और इतर अवैध धंदोपर कार्यवाही करणेयोग्य
पोलीस स्टेशन सावली परिसर में स्थानिक गुन्हे शाखा चंद्रपूर यहा
अधिकारी और अमलदार पेट्रोलिंग करते समय गुप्त बातमीदार इनके और से गुप्त माहिती मिली की एक
सफेद रंग का आयसर क्रमांक CG-07 CQ4602 यहा से महाराष्ट्र मे प्रतिबंधित अश्लील सुगंधित तंबाखू और पान मसाला इन पदार्थों का बिक्री के लिये गडचिरोली ते चंद्रपूर ऐसी अवैद्य वाहतूक कर रहे है एसी क्राईम खबर मिलने के तत्वओपर विधानसभा निवडणूक 2024 एस एस टी चेक पोस्ट व्याहाड (बुज ) तहसील यहा
श्री भगत उपविभागीय पोलीस अधिकारी मुल.
श्री महेश कोंडावार, पोलीस निरीक्षक पोलीस निरीक्षक सपोनी दीपक कांकेडवार, पोलीस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर, चेतन गजलवार, नितेश महात्मे, किशोर वाकाटे, अमोल सावे, प्रफुल गारमाटे, प्रमोद डंबारे,. स्थानिक गुन्हे शाखा चंद्रपूर.
इन्होने राज्य उत्पादन शुल्कचंद्रपूर यहाके कर्मचारी इनके साथ नाकाबंदी करके नमूद वाहन चेक किये.
वहासे लोहे के तारखे बंडल नीचे छुपाके रखकर महाराष्ट्र में प्रतिबंधित
मजा 108 सुगंधित तंबाखू,
हुक्का शिशा, तंबाखू के 200 ग्राम
वजन के 1680 बॉक्स, 50 ग्राम वजन के 1800 बॉक्स पुरे जप्तीमाल 19,93800/- रुपये
और जप्त वाहन की किंमत 15,000,000 रुपये टोटल 34,93800/- रुपये का माल पंचनामा कार्यवाही करणे मे आया
जप्त वाहन के चालक
1) इरफान कुरेशी मुस्तफा कुरेशी उमर 27 साल ( ड्रायव्हर ) भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ
2) संतोष कुमार सुंदर सिंह उमर 46
( ड्रायव्हर ) शहपुरा जिल्हा मध्य प्रदेश इन के ऊपर सरकार मान्य पोलीस संतोष निंभोरकर इनो ने रिपोर्ट के दरम्यान पोलीस स्टेशन सावली यहा कलम 233 /2024
कलम 30(2)अ, 26 (आय वि )59
अण्णा सुरक्षा अधिनियम2006 दरम्यान सहकलम 223,275,123
गुन्हा नोंद करणे मे आया सदर गुन्हे का तपास सावली पोलीस निरीक्षक दीपक कांकेडवार, कर रहे है
सदर कार्यवाही माननीय श्री सुदर्शन मक्का पोलीस अधीक्षक चंद्रपूर,
श्रीमती रीना जनबंधू, अपर पोलीस अधीक्षक चंद्रपूर श्री भगत,
उपविभागीय पोलीस अधिकारी मुल इनके मार्गदर्शन में श्री महेश कोंडावार, पोलीस निरीक्षक, स्वा. गु. शा चंद्रपूर, पोलीस निरीक्षक दीपक कानकेडवार, पोलीस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर, पोलीस हवालदार चे,तन गजलवार, पोलीस हवालदार नितेश महात्मे, किशोर वाकाटे, अमोल सावे, प्रफुल गार घाटे, प्रमोद डोंबारे अभि स्थानिक गुन्हे शाखा चंद्रपूर इनोने कारकाही कीया
ई खबर मीडिया के लिए राकेश मेश्राम चंद्रपुर की रिपोर्ट