जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 नवम्बर 2024/ जननायक तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 185वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह आज कलेक्ट्रेट परिसर में पूरी भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में जमुई बिहार में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह के वर्चुअल कार्यक्रम में मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, पूर्व विधायक श्री पहलवान सिंह मरावी, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और जनजातीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके साथ ही जनपद एवं पंचायत स्तर पर भी जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पेण्ड्रा और स्वामी आत्मानंद स्कूल धनौली की छात्राओं द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्रों और जनजातीय परिधान में प्रस्तुत लोकगीत एवं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री मरपची और जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर उनकी पूजा-अर्चना के साथ समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअली उद्बोधन का श्रवण किया। प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे का नारा के साथ संबोधन दिया। उन्होंने बिरसा मुंडा की स्मृति में स्मारक सिक्के और विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 6600 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास, लोकार्पण एवं स्वीकृति पत्र जारी किया। उन्होंने भारत की आजादी में अनमोल योगदान के लिए जनजातीय समाज के शूरवीर योद्धाओं को नमन किया। साथ ही जनजातीय समाज के उत्थान और कल्याण के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विधायक सह उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री प्रणव कुमार मरपची ने प्रधानमंत्री की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा का शिलान्यास किया। श्री मरपची ने अपने संबोधन में कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है, भारत को दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करना है, इस कार्य में जनजातीय समुदाय का सराहनीय योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा आसानी से नहीं मिला है, उनका जीवन संघर्षो से भरा है, उन्होंने 24 साल की अल्पायु में अंग्रेजों के खिलाफ जो संघर्ष किया वह आदिवासी समाज के लिए प्रेरणादायक है। श्री मरपची ने आदिवासी समाज के विकास और सुरक्षा के लिए चिंता करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक श्री पहलवान सिंह मरावी, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते और जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा ने भी भगवान बिरसा मुंडा सहित जनजातीय समाज के बलिदानियों को नमन करते हुए लोगों को संबोधित किया।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सत्रह विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के द्वितीय चरण में सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मुहैया कराने हेतु आज से ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य, वन और आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, लघु वनोपज, पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पीएम जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों का मॉडल प्रदर्शित किया।
समारोह में समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत ट्रायसायकल, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, कृषि विभाग द्वारा मसूर बीज किट एवं गेहूं बीज, उद्यानिकी विभाग द्वारा आलू, गोभी, मेथी, पालक आदि सब्जियों के सिडलिंग पौधे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान किया गया। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी स्कूली छात्राओं के साथ मादर की थाप पर नृत्य कर जश्न मनाया। समारोह में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, एसडीएम मरवाही ऋचा चन्द्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा राकेश जालान, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष दया वाकरे, शंकर कंवर, पवन पैकरा, सविता राठौर, गजमति भानू, जयसिंह ध्रुर्वे, राकेश चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता, सचिन जैन, दिलीप यादव, विवेक पोर्ते सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और जनजातीय समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट