परासी खरीदी केंद्र में अन्नदाताओं किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर धान खरीदी का किया गया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है वहीं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी इसकी शुरुआत हो चुका है जिले की धान खरीदी केंद्र परासी मे किसानों एवं समिति प्रबंधक के द्वारा धान एवं तराजू की पूजा कर धान खरीदी की शुरुआत कर दिया गया है जिससे गांव के किसानों में उत्साह का माहौल है किसानों ने कहा है कि 4 महीने से हम फसल की निगरानी करके खरीदी केंद्र तक लाते हैं लेकिन खरीदी केंद्र में व्यवस्था की बात करें तो अव्यवस्था पाकर मन टूट सा जाता है परासी खरीदी केंद्र में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है जिससे किसान सही समय पर अपना धान बेचने में असमर्थ हैं जिले के खरीदी केंद्र परासी में आज पांच किसानों द्वारा धान लाकर बेचा गया और इस महापर्व में किसान ने अपनी सहभागिता दी वहीं 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 के दौरान किसान कर सकेंगे अपनी धान की समर्थन मूल्य पर विक्रय !
ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट