Madhy PradeshNational

महाराजा बली जयंती मनाई ।

देवास पीपलरावा – प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे उनके अनुयायियों द्वारा चक्रवर्ती सम्राट महाराजा बली की जयंती दिनांक 13 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे बस स्टैंड पीपलरावा पर मानवता दिवस के रूप में मनाई सर्वप्रथम प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के सदस्यों अनुयायियों एवं आयोजको द्वारा उनके छाया चित्र के सामने दीप जलाकर, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
चक्रवर्ती सम्राट महाराज बलि जयंती कार्यक्रम में प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल ने कहा कि महाराजा बली को पूरे देश और दुनिया में जानते हैं ,कि वह कितने मानवतावादी सम्राट थे ,हमें आज उनकी जयंती पर प्रेरणा लेकर ,उनके पद चिह्न पर चलकर उनके विचारों को अपनाकर ,मानवता की मिसाल पेश करना है एवं उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाकर इस भारत को सोने की चिड़िया बनाना है ।
चक्रवर्ती सम्राट महाराजा बाली जयंती के शुभ अवसर पर उपस्थित प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश संयोजक शंकर सिंदल , प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष अम्बाराम मालवीय , प्रदेश महासचिव गजानंद देलमिया, कैलाश ठेकेदार, वरिष्ठ सदस्य नरबत सिंह मालवीय, कमलसिंह देल मिया, आदि उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button