शाहजहांपुर में महिला और बच्ची के अपहरण का मामला, SSP से न्याय की मांग
शाहजहांपुर में महिला और बच्ची का अपहरण: पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार!
शाहजहांपुर – थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के मरेना गांव के निवासी रामू ने अपनी पत्नी रूपा और 10 वर्षीय बच्ची निशा के लापता होने पर न्याय की गुहार लगाई है। रामू ने बताया कि 27 मार्च 2024 को वह बदायूं में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे, जब उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी पत्नी और बच्ची घर से गायब हो गई हैं।
रामू ने आरोप लगाया कि गांव के ही नेत्रपाल उनकी पत्नी, बच्ची और 1.20 लाख रुपये लेकर अज्ञात स्थान पर चला गया है। जानकारी के अनुसार, जब रामू ने नेत्रपाल के घर पर जाकर पूछताछ की, तो केवल नेत्रपाल का बेटा गौरव मिला, जिसने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी कि उनकी पत्नी और बच्ची का अपहरण हुआ है। इसके कुछ दिनों बाद नेत्रपाल के सहयोगियों अनिषेक और रणजीत ने भी रामू से 1.50 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए उनकी पत्नी और बच्ची को छोड़ने की बात कही।
रामू ने इस मामले की शिकायत 31 मार्च को थाना सितारगंज, ऊधम सिंह नगर में की थी, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार ने SSP शाहजहांपुर और मुख्यमंत्री से मदद की अपील की है ताकि उनकी पत्नी और बच्ची को सुरक्षित घर लाया जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
रामू ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।