Madhy PradeshNational

बेचूवीर मेले के बाद हुआ ग्रामीणों का जीना हराम चारो तरफ दुर्गन्ध में डूबा बरही गांव

जनपद मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के बरही ग्राम सभा में लगने वाला ऐतिहासिक मेला बहुत ही बड़ा मेला लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है मेले के बाद गांव के लोगों को गंदगी में जीवन यापन करना पड़ता है सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई किया जाता हैं फिर भी दुर्गंध से पुरा डूबा रहता है कही माला तो कहीं बना बनाया भोजन जो छोड़ गए तो सिवानो में शौच से दुर्गन्ध फैला हुआ है आस पास के तीर्थ स्थल पर आज सफाई कर्मी पहुंच कर साफ सफाई करने में लगे हुए हैं
सफाई तो कुछ कर दिया जा रहा है लेकिन किसानों की फसलों को ऐसे रौदा गया है जैसे कोई बहुत बड़ा तूफान आया हो हर किसान अपने फसल को बचाने के लिए अध पकी फसल काट कर घर उठा लाते है जो नही लाते है उसमे गंदगी के साथ साथ अनेकों प्रकार से हानि होती है आज तक किसानों के लिए काम करने वाले कोई बात नहीं होता है

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button