National

लाड़ली लक्ष्‍मी, लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए सही समग्र आईडी एवं समग्र आईडी वैवाहिक स्थिति दर्ज होना अनिवार्य

देवास महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि शासन की महत्‍वपूर्ण योजनाओं जैसे- लाड़ली लक्ष्‍मी योजना, लाड़ली बहना योजना आदि का लाभ लेने के लिए हितग्राही की सही समग्र आईडी बनी होना एवं समग्र आईडी में हितग्राही की वैवाहिक स्थिति दर्ज होना अनिवार्य है। यदि किसी महिला/बालिका अथवा सदस्‍य की परिवार आईडी में बालिका/ महिला/ व्‍यक्ति का नाम/ जन्‍म तिथि/ वैवाहिक स्थिति दर्ज नहीं है अथवा गलत दर्ज है, उन्‍हें समग्र परिवार आईडी में उक्‍त त्रुटियों को सुधार करवाना होगा। योजना की पात्रता रखने वाले परिजन तत्‍काल बालिका/परिवार सदस्‍यों की समग्र आईडी में अपना नाम जुड़वाये/ संशोधन करवाएं। समग्र आईडी में संशोधन के लिए नागरिक ग्राम पंचायत, नगर परिषद/नगर पालिका, नगर निगम में संपर्क कर सकते हैं अथवा स्‍वयं भी समग्र पोर्टल पर ऑनलाईन अपडेट कर सकते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button