तुलसी विवाह में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं ने ढोल की थाप पर खूब नृत्य किया, वहीं मंगलाचरण भी गाए ।
देवास पीपलरावां पाढ़लिया मोहब्बा से भगवान लड्डू गोपाल की बारात रवाना हुई जिसमें अनेक ट्रैक्टर ट्राली कार बग्गी आदि ध्वज पताका के साथ में भगवान की बारात की शोभा बढ़ा रही थी ।
पाडलिया महोबा से रवाना हुई लड्डू गोपाल की बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वही मुर्मिया बड़ा में ग्रामीण जनों ने भगवान लड्डू गोपाल की बारात का स्वागत किया इसके पश्चात नगर पीपल रावां में बारात का प्रवेश होते ही निराला नगर में सार्वजनिक मंदिर में भगवान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही बेरछा पॉइंट पर भी नगर के लोगों द्वारा बारात का स्वागत किया । बारात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर नगर के मेमोडियन समाज द्वारा बारातियों का स्वागत कर भगवान लड्डू गोपाल का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इसके पश्चात छगनलाल गुप्ता के द्वारा भी स्वागत किया गया वहीं मीठी कुंडी पर गणेश कुमार राठौर ने अपने परिवार सहित भगवान का स्वागत किया । इसके पश्चात मौली कुंडी पर पंडित द्वारा गायत्री महामंत्रों के उच्चारण के साथ ही तुलसी जी और भगवान सालग्राम जी का विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया । वहीं नारायण सिंह शिंदे की पुत्री का भी उसी समय विवाह संपन्न कराया गया । वही नगर के धर्म प्रेमी लोगों द्वारा तुलसी जी एवं नारायण सिंह शिंदे की पुत्री को दहेज स्वरूप सामग्री सोपी गई इसके पश्चात बरातियो सहित नगर के संपूर्ण समाज के द्वारा भंडारे में भोजन ग्रहण किया गया ।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट