National

मुंबई गोरेगांव में वेलफेयर सोसाइटी में गली गटर की समस्या

गोरेगांव के पास है मैं 1 साल से मिलन वेलफेयर सोसायटी गोरेगांव मुंबई गली गटर से पानी भरा हुवा हैं जिसकी वज़ह से लोग बहुत परेशान है।   आने जाने का केवल एक ही मार्ग है जो बुरी तरह से कीचड़ एवम पानी से क्षतिग्रस्त हो रहा हैं।

यहां हमारी समिति श्री मिलन वेलफेयर सोसाइटी के गली अभी भी कच्ची है गटर अभी भी भरा जाता है हमारे इस इस गंदगी से कई मच्छर और बीमारियां फैल रही हैं गली की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है

राम प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया हैं की क्षेत्र मैं आने जाने का केवल एक ही मार्ग है जो लगभग 1 साल से बुरी अवस्था मैं है और किसी भी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है एवम राम प्रसाद शर्मा के सूत्रों के मुताबिक वहा अधिकारियों का काफिला आता तो है परन्तु देख कर चला जाता है अभी तक किसी भी तरह प्रशासन द्वारा यहां के लोगो को कोई संतुष्टि नहीं दी गईं हैं।

सूत्रों के अनुसार यह पता चला है की क्षेत्र के लोगो ने 4 से 5 बार इस असुविधा की शिकायत जिला प्राधिकार मैं विकास जी बर्मा नामक अधिकारी से की है परंतु यहां के लोगो को केवल आश्वाशन देकर लोटा दिया जाता है। क्षेत्र मैं आने जाने का सिर्फ एक ही मार्ग है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है…  लोग दिन प्रतिदिन डेंगू, बुखार से रोगग्रस रहते है

इस क्षेत्र मैं बारिश के दौरान लोगो के घरों मैं पानी घुस जाता है साथ ही जानलेवा मच्छरों से लोगो की तबीयत खराब हो रही है।

प्रशासन से शिकायत कर्ता का अनुरोध है की उन्हे क्षेत्र के बाहर आने जाने मैं बहुत ही परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है, अनुरोध है की जल्द से जल्द गली गटर की रोड को बनवाया जाए और लोगो की समस्या दूर की जाए।

Related Articles

Back to top button